नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन काफी यादगार है। 19 साल पहले आज ही के दिन 13 जुलाई 2002 को सौरव गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपनी सबसे यादगार जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर नेटवेस्ट ट्रॉफी का खिताब जीता था।
इंग्लैंड द्वारा दिये गए 326 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह ने छठे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की थी और युवराज के 63 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट होने के बाद कैफ ने 75 गेंदों में 87 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई थी।
यह भी पढ़ें- नहीं रहे 1983 वर्ल्ड कप के हीरो यशपाल शर्मा
इस जीत के बाद भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने खुशी में बालकनी में खड़े होकर अपनी टी-शर्ट निकालकर हवा में लहराई थी। गांगुली का यह अंदाज इंग्लैंड के क्रिकेटर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ को करारा जवाब था, जिन्होंने इस मैच से लगभग पांच महीने पहले टीम इंडिया को 5 विकेट से हराने के बाद भारतीय फैंस के सामने अपनी शर्ट उतारकर लहराई थी। मुंबई में मिली इस हार ने गांगुली को काफी दुखी किया था। इसके बाद जब लॉर्ड्स में इंग्लैंड के दर्शकों के सामने भारत ने मैच जीता, तो गांगुली ने भी अपनी शर्ट हवा में लहराकर हिसाब चुकता कर लिया।