Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसोमवार से फिर सीएम योगी लगायेंगे जनता दरबार, सुनेंगे जनता की समस्याएं

सोमवार से फिर सीएम योगी लगायेंगे जनता दरबार, सुनेंगे जनता की समस्याएं

लखनऊः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार जनता दरबार शुरू करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को अपने सरकारी आवास पर प्रातः नौ बजे जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देंगे। कोरोना संक्रमण के चलते जनता दर्शन का यह कार्यक्रम काफी समय से स्थगित चल रहा था।

प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी सोमवार यानि 12 जुलाई को अपने सरकारी आवास, पांच कालिदास मार्ग पर सुबह नौ बजे से लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को उनके समाधान के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

यह भी पढ़ेंःथावरचंद गहलोत ने ली कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में शपथ, सीएम बीएस येदियुरप्पा रहे मौजूद

शिशिर ने बताया कि मुख्यमंत्री इस दौरान एक घंटा तक जनता की समस्या सुनेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जनता दर्शन कार्यक्रम स्थगित किया गया था, लेकिन संक्रमण की स्थिति में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने इस कार्यक्रम को पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय किया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें