लखनऊः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार जनता दरबार शुरू करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को अपने सरकारी आवास पर प्रातः नौ बजे जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देंगे। कोरोना संक्रमण के चलते जनता दर्शन का यह कार्यक्रम काफी समय से स्थगित चल रहा था।
आपकी सरकार, आपके साथ…
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित रहा जनता दर्शन कार्यक्रम, 12 जुलाई, 2021 को प्रातः 09 बजे से पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।
आप महाराज जी से मिलकर अपनी समस्याएं उनसे साझा कर सकते हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) July 11, 2021
प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी सोमवार यानि 12 जुलाई को अपने सरकारी आवास, पांच कालिदास मार्ग पर सुबह नौ बजे से लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को उनके समाधान के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
यह भी पढ़ेंःथावरचंद गहलोत ने ली कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में शपथ, सीएम बीएस येदियुरप्पा रहे मौजूद
शिशिर ने बताया कि मुख्यमंत्री इस दौरान एक घंटा तक जनता की समस्या सुनेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जनता दर्शन कार्यक्रम स्थगित किया गया था, लेकिन संक्रमण की स्थिति में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने इस कार्यक्रम को पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय किया है।