मुंबईः दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र दिलीप कुमार के निधन के सदमे से अब तक उबर नहीं पाए हैं और उन्हें याद करके वह भावुक हो रहे हैं। दिलीप कुमार को अपना बड़ा भाई मानने वाले धर्मेंद्र ने उन्हें याद करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है।
Dosto, Dalip Sahab ki rukhsati par … mere …aap ke runde runde jazbaat ye … uss Azeem fankar… uss neek rooh insaan ko…. ek Shradhanjali hai 🙏. woh chale gaye ..un ki yaadein na ja payegi🙏 pic.twitter.com/ZEc1CNs8xL
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 9, 2021
इस वीडियो में धर्मेंद्र कहते हैं-जब मैं नौकरी करता था…साइकिल पर आता-जाता, फिल्मी पोस्टर्स में अपनी झलक देखता, रातों को जागता और आइने को देखकर पूछता, क्या मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं? धर्मेंद्र दिलीप कुमार को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने दिलीप कुमार के साथ 1972 में आई फिल्म अनोखा मिलन में साथ में स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र को दोबारा कभी भी दिलीप कुमार के साथ काम करने का मौका नहीं मिला, जिसका मलाल धर्मेंद्र को हमेशा रहा है। लेकिन धर्मेंद्र और दिलीप कुमार के बीच दोस्ती और प्यार का जो रिश्ता बना वह दिलीप कुमार की अंतिम क्षण तक देखने को मिला।
यह भी पढ़ेंःकिसानों के लिए वरदान साबित हो रही है लेमन ग्रास की खेती
कहा जाता है धर्मेंद्र जब भी दिलीप कुमार के घर जाते थे वह हमेशा उनके पैरों में बैठा करते थे। 7 जुलाई, 2021 को दिलीप कुमार का निधन हो गया। दिलीप कुमार की अंतिम विदाई में भी धर्मेंद्र काफी भावुक और रोते हुए दिखाई दिए थे।