नई दिल्ली: टोक्यो में ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली जुडोका सुशीला देवी अब दिल्ली में अपनी तैयारियों को मुकम्मल करेंगी। वो आगामी नौ जुलाई से दिल्ली में शुरू होने वाले अंतिम प्रशिक्षण शिविर में अपनी तैयारी को तेज करेंगी। भारतीय खेल प्राधिकरण ने 48 किग्रा वर्ग की इस जुडोका खिलाड़ी के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शिविर की व्यवस्था की है।
शिविर में सुशीला देवी के साथ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के उनके दो साथी मोंगजाम कबिता देवी (48 किग्रा वर्ग) और निंगथौजम सारदा देवी (52 किग्रा वर्ग), एक फिजियोथेरेपिस्ट और एक मालिश करने वाली को पहले ही जेएलएन परिसर में नए छात्रावास में क्वारंटाइन किया गया है। दिल्ली में चलने वाले इस शिविर के दौरान ही खिलाड़ियों को कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी खुराक भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-झारखंड में कोरोना के दौरान बढ़ा नशे का कारोबार, एनसीबी ने दी ये जानकारी
महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में 46वें स्थान पर रहीं सुशीला देवी फिलहाल फ्रांस के चेटो गोंटियर में हैं। उन्होंने पिछले महीने मिशन ओलंपिक सेल द्वारा स्वीकृत एक महीने का प्रशिक्षण शिविर पूरा किया है। 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता सुशीला बीते जून माह में बुडापेस्ट में आयोजित विश्व जूडो चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने के बाद फ्रांस गई थीं।