Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशकालाबाजारी पर तेज हुई राजनीति, दिग्विजय ने फोटो शेयर कर साधा शिवराज...

कालाबाजारी पर तेज हुई राजनीति, दिग्विजय ने फोटो शेयर कर साधा शिवराज पर निशाना

भोपाल: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है। जब भी कोई ऐसा मामला प्रकाश में आता है, भाजपा और कांग्रेस इसे लेकर एक-दूसरे पर निशाना साधना नहीं भूलते हैं। हाल में ऐसे ही एक मामले में पकड़े गए आकाश दुबे नामक व्यक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने आकाश दुबे के साथ मुख्यमंत्री की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

कोरोना संक्रमण काल में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के नेताओं से कनेक्शन पर राजनीति भी तेज हो गई है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कलाबाजारी करते पकड़े गए एक आरोपित का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ फोटो शेयर किया है। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि जबलपुर के “नर पिशाच” के बाद एक और “नर पिशाच” आकाश दुबे को पहचानते हैं ना? देखते हैं आप क्या कार्रवाई करते हैं। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि क्या अंकित सलूजा और दिलप्रीत सलूजा पुत्र गुरबचन सिंह भी भाजपा से ही जुड़े हैं? भोपाल में दोनों “नर पिशाच” इंजेक्शन की कालाबाजारी में पकड़े गए?

यह भी पढ़ेंः-कोरोना संक्रमण के चलते रोडवेजकर्मियों के निधन पर परिजनों को मिलेगी आर्थिक मदद

गौरतलब है कि भोपाल के जेके अस्पताल में कोविड केयर सेंटर के कर्मचारी और मैनेजर रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी कर बाहर बेच रहे थे। पुलिस ने इस मामले में जेके अस्पताल के आईटी विभाग के मैनेजर आकाश दुबे सहित चार आरोपितों के खिलाफ रासुका के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने एमपीनगर में इंदौर सीट कवर नाम से दुकान चलाने वाले दिलप्रीत उर्फ नानू सलूजा, उसके भाई अंकित सलूजा एवं ग्रीन मेडोज कॉलोनी में रहने वाले मेडिकल स्टोर संचालक आकर्ष सक्सेना को 5 इंजेक्शन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें