Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजेल से जमानत पर लौटे चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, जांच में...

जेल से जमानत पर लौटे चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत धौकलपुर गांव में रविवार को खेत से भूसा ला रहे चाचा और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. धर्मवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार धौकलपुर गांव में रविवार को प्राथमिक स्कूल में शिक्षक धीर सिंह उर्फ जौली अपने पिता महाराज और भतीजे अंकुर के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से भूसा लेकर अपने घर लौट रहे थे। गांव से बाहर कार सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को रोक लिया और धीर सिंह व अंकुर पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने अंकुर की ट्रैक्टर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं जान बचाकर भाग रहे धीर सिंह को बदमाशों ने खेत में घेरकर मार डाला। इसके बाद सभी बदमाश फरार हो गए। दिनदहाड़े दो लोगों की हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ेंःश्रीलंका ने दी चाइनीज कोविड वैक्सीन को मंजूरी, शुरू हुआ टीकाकरण…

पुलिस का कहना है कि 15 अगस्त 2015 में गांव निवासी अमन सिंह की स्कूल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में धीर सिंह, अंकुर और उसके पिता जगवीर को नामजद किया गया था। धीर सिंह और अंकुर जमानत पर जेल से बाहर आए तथा जगवीर अभी जेल में है। बताया जा रहा है कि अमन सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें