भोपाल: प्रदेश के बड़े शहरों में लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस के कारण कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख से ऊपर पहुंच गई है। चिंता की बात यह है कि इनमें से 42 प्रतिशत एक्टिव केस सिर्फ चार बड़े शहरों में ही हैं। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार अब इन शहरों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड बढ़ाने पर जोर दे रही है।
मध्य प्रदेश में एक्टिव केस 1 लाख से ज्यादा हो गए हैं, इसमें से 42 फीसदी सिर्फ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में हैं। इसको ध्यान में रखते हुए शिवराज सरकार ने फैसला लिया है कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसमें प्राइवेट अस्पतालों का सहयोग लिया जाएगा। बीते 24 घंटे के अंदर चारों बड़े शहरों में एक्टिव केस बढ़े हैं। नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीज आधे के करीब हैं। इस दौरान 2 हजार 513 मरीज स्वस्थ् हुए हैं, जबकि 4 हजार 722 नए केस सामने आए हैं।
यह भी पढ़ेंः-सोनोवाल ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, विधायक दल की बैठक में होगा सीएम का ऐलान
भोपाल में लगातार दूसरे दिन एक्टिव केस बढ़े हैं। यहां 13192 एक्टिव केस हो गए हैं। दो दिन पहले 10829 थे। नए केस 1556 आए हैं, जबकि 1302 लोग स्वस्थ हुए हैं। 7 मरीजों की मौत हुई है। इंदौर में 1679 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 301 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 7 मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं, ग्वालियर में 861 संक्रमित आए, 6 की मौत हुई है। 274 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबलपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 926 पहुंच गई, जबकि स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 636 है। इसके चलते एक्टिव केस 6042 हो गए हैं।