Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने संभाली कोरोना के खिलाफ जंग की कमान, डीआरडीओ अस्पताल...

सीएम योगी ने संभाली कोरोना के खिलाफ जंग की कमान, डीआरडीओ अस्पताल का किया निरीक्षण

लखनऊः कोरोना से जंग जीतने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोर्चे पर डट गए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक के बाद शुक्रवार को अवध शिल्प ग्राम में बने 400 बेड के कोविड अस्पताल के आईसीयू का निरीक्षण किया। लखनऊ के अवध शिल्पग्राम प्रांगण में बने डीआरडीओ अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री को आर्मी के अफसरों और डीएम अभिषेक प्रकाश ने अस्पताल की पूरी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के साथ आइसीयू और प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया।

डीआरडीओ के अनुसार अस्पताल पूरी तरह से मरीजों के उपचार के लिए तैयार है। सभी तरह के ट्रायल पूरे कर लिए गए हैं। अब बस प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का इंतजार है। ऑक्सीजन उपलब्ध होते ही अस्पताल अपनी पूरी क्षमता से काम करने लगेगा। लखनऊ के अवध शिल्पग्राम प्रांगण में डीआरडीओ द्वारा 400 बेड का कोविड अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की पहल पर डीआरडीओ लखनऊ में 400 तथा 500 बेड के कोविड अस्पताल का निर्माण करा रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बेहद गंभीर हैं। वह समीक्षा बैठक के दौरान टीम-11 से इस कोविड अस्पताल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा ले रहे थे।

Yogi defeated on the front by beating Corona, inspected DRDO hospital.

यह भी पढ़ेंःकोरोना जांच के बाद श्रीनगर में काम करने वाले सचिवालय कर्मी…

अवध शिल्प ग्राम में डीआरडीओ के इस अस्पताल में आइसीयू का ट्रायल शुरू हो गया है। इसके संचालन का जिम्मा मध्य कमान के शीर्ष सैन्य अधिकारी संभाल रहे हैं। डीआरडीओ के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शाम तक अस्पताल का ट्रायल पूरा हो जाएगा। बस ऑक्सीजन की आपूर्ति का इंतजार है। ज्ञात हो कि डीआरडीओ द्वारा युद्धस्तर पर तैयार किया जा रहा 500 बेड का कोविड केयर हॉस्पिटल, इसमें 150 वेंटीलेटर बेड जो की पूरे शहर में अब तक की सबसे बड़ी मेडिकल फैसिलिटी होगी। डीआरडीओ की टीम ने चंद दिनों के भीतर इस अस्पताल को तैयार किया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें