Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशपीएम मोदी ने संतों से की अपील, कोरोना के चलते कुंभ को...

पीएम मोदी ने संतों से की अपील, कोरोना के चलते कुंभ को प्रतीकात्मक ही रखें

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शनिवार को संतों से अपील की है कि कोरोना संकट के चलते अब हरिद्वार कुम्भ को प्रतीकात्मक ही रखा जाए। प्रधानमंत्री ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बातचीत की और सभी संतों का हाल जाना।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कुंभ में शाही स्नान के दौरान उमड़ी भीड़ में कई संतों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आई थी। ज्ञातव्य है कि हरिद्वार में 56 साधु-संतों सहित बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संत प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन की गृहमंत्री ने नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने को…

उन्होंने कहा कि मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें