Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात नियंत्रण से बाहर, 8490 नये...

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात नियंत्रण से बाहर, 8490 नये संक्रमित मिले

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कोरोना संक्रमण के हालात नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रिकाॅर्ड 8490 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें से 50 प्रतिशत मामले लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर से हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 39 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 9003 लोगों की मृत्यु हुई है। इस तरह अब उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 39338 सक्रिय मामले हो चुके हैं।

लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिर्टी में कोरोना के हालात बेहद खराब है। यहां पर गुरुवार को 26 और डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी के तिलक गर्ल्स हॉस्टल में भी तीन छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। राज्य सरकार कोरोना पर नियंत्रण के लिए भरसक प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज से राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। यहां इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर किसी के भी बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़ेंःपीली साड़ी में अभिनेत्री कंगना रनौत दिख रहीं बेहद गार्जियस

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ बेंच को भी नौ अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 2,04,878 सैंपल की जांच की गई। अब तक 3,61,47,340 सैंपल की जांच की गई है। इसके साथ ही अब तक 6688260 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगायी जा चुकी है। वहीं 1179437 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। भाजपा का प्रदेश कार्यालय भी पूरी तरह से कोरोना के चपेट में आ गया है। प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल के बाद गुरुवार को कार्यालय सहयोगी हर्ष, कमल ज्योति के प्रबंध सम्पादक राजकुमार ‘साधक’, टेलीफोन आपरेटर आशीष तथा किचेन कर्मचारी श्याम भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें