लखनऊः राजधानी के गोमतीनगर इलाके में पेमेंट को लेकर हुए विवाद में एक बढ़ई ने चाकू घोंपकर महिला को मौत के घाट उतार दिया है। बढ़ई ने महिला के सीने पर चाकू से कई वार किये। जिससे रक्तस्त्राव अधिक हो जाने की वजह से महिला की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारियों के मुताबिक बढ़ई का काम करने वाला गुलफाम रूचि अग्रवाल के घर पैसे लेने के लिए गया हुआ था। रूचि उस वक्त फोन पर अपने पति हर्ष अग्रवाल से बात कर रही थी। इस दौरान रूचि ने गुलफाम से कहा कि फोन रखने के बाद ही वह उससे बात करेगी, तब तक वह इंतजार करे। इस बात से गुलफाम नाराज हो गया और उसने बर्बरतापूर्वक रूचि पर चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी। रूचि का पालतू कुत्ता बचाव में आगे आया, लेकिन गुलफाम ने उस पर भी हमला कर दिया। हर्ष ने फोन पर चिल्लाने की आवाजें सुनी, तो उसने तुरंत अपने पड़ोसियों से अपने घर पर जाने को कहा। इसी बीच रूचि की बेटियां प्रियांशी (16) और वामिश (14) अपनी मां के चिल्लाने की आवाजें सुनकर कमरे से बाहर दौड़कर भी आईं, लेकिन रूचि ने उनसे भागकर नीचे जाने को कहा। घटना को अंजाम देने के बाद गुलफाम मौके से भाग निकला, हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ेंःजहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, दो की हालत…
गोमती नगर की एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने कहा कि पूछताछ के दौरान गुलफाम ने बताया कि वह अग्रवाल परिवार से पैसे मांग रहा था। सुबह उसने गुस्से में भी पूछा, लेकिन तब भी उसे कोई ठोस जवाब नहीं मिला। उसने कहा कि वह सिर्फ चाकू और हथौड़े से रूचि को धमकाना चाह रहा था, लेकिन गुस्सा आ जाने की वजह से उसने हमला कर दिया।