Wednesday, October 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशखड़े कंटेनर में पीछे से भिड़ी कार, तीन लोगों की मौत

खड़े कंटेनर में पीछे से भिड़ी कार, तीन लोगों की मौत

लखनऊः उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में एक खड़े कंटेनर में पीछे से एक कार भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गये। हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी। हादसे में घायल तीन लोगों को उपचार चल रहा है। घटना गोपीगंज टोल प्लाजा के पास हुई। सड़क हदसे में मारे गए लोग वाराणसी के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के बड़ा गांव निवासी कई युवक कार से इलाहाबाद की तरफ जा रहे थे। कार जैसे ही भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग के लाला नगर टोल प्लाजा के पास पहुंची। उसी दौरान कार खड़े कंटेनर में जाकर भिड़ गई। इस दौरान गोलू कुमार (28) पुत्र मुन्नू, दीपू (25) की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल दिलीप (30) पुत्र गणेश राय, विकास (31) पुत्र अशोक, सीतापुर बड़ागांव को सरकारी एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया। जहां विकास की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंःसीएम शिवराज बोले- डाउन सिंड्रोम पीड़ित बच्चों को दीजिए अधिक स्नेह

परिजनों के अनुसार प्रीतम सिंह (23) तथा टिंकल (20) को गंभीर हालत में एक ट्रक चालक हंडिया की तरफ लेकर चला गया था। वहां से निजी एंबुलेंस से दोनों अपने घर बड़ा गांव पहुंचे, जहां बाद में परिजनों ने उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित ढाबों के सामने खड़े ट्रकों की वजह से इस तरह की घटनाएं आए दिन हुआ करती हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें