Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीकेजरीवाल बोले- प्रभु राम सबके आराध्य, हमारी जनसेवा रामराज्य की संकल्पना से...

केजरीवाल बोले- प्रभु राम सबके आराध्य, हमारी जनसेवा रामराज्य की संकल्पना से प्रेरित

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि हम जनता की सेवा के लिए रामराज्य की संकल्पना से प्रेरित है। हमारी कोशिश रहती है कि दिल्ली में रहने वाले हर शख्स को मूलभूत सुविधाएं मिले। इस कोशिश के तहत ही फ्री बिजली-पानी, स्वस्थ्य सुविधाएं और हर किसी को शिक्षा जैसे मुद्दो पर विशेष जोर दिया जा रहा है। यह बातें केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का उत्तर देते हुए कहीं।

धन्यवाद प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं भगवान राम और हनुमान का भक्त हूं। वो सबके आराध्य हैं। अयोध्या में उनके शासनकाल में सब अच्छा था। सब सुखी थे, हर सुविधा थी। इसे ही रामराज्य कहा गया। रामराज्य की इस अवधारणा से प्रेरणा लेकर ही हम जन सेवा के कार्यों में लगे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की ‘आप’ सरकार जनसेवा के10 सिद्धांतों पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बुजुर्गों के आध्यात्मिक भाव को समझते हुए अयोध्या में भव्य मन्दिर बन जाने के बाद उसके दर्शन कराने ले जायेगी।

यह भी पढ़ेंः-मनोहर सरकार ने जीता विश्वास मत, सरकार को मिले बहुमत से ज्यादा वोट

केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान में हमारी प्रतिबद्धता है कि दिल्ली में कोई भूखा न सोए। हर बच्चे को चाहे गरीब का बच्चा क्यों न हो उसको अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिये। हर किसी को अच्छा इलाज मिले इसके लिए सरकारी अस्पतालों को बेहतर किया गया। इसी क्रम में किसी के घर में अंधेरा न हो इसके लिये 200 यूनिट बिजली सरकार ने माफ कर दी है। हर किसी को पानी मिले। इसके साथ ही हर व्यक्ति को नौकरी मिले। सरकार की यह भी कोशिश है कि हर एक व्यक्ति के सिर पर उसकी अपनी छत होनी चाहिए। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का लगातार यह भी प्रयास रहा है कि महिला राजधानी की सड़कों पर खुद को सुरक्षित महसूस करे। सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने जहां बसों में सीसीटीवी कैमरे और मार्शल की सुविधा दी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें