अजमेरः फिल्म निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने शुक्रवार को ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी लगाई। उन्होंने गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल पेश कर मन्नत मांगी। उनके साथ साथी कलाकार भी थे। फिल्म निर्माता-निर्देशक एकता कपूर दरगाह पहुंचीं। उन्होंने आस्ताने में अकीदत का नजराना पेश किया। खादिम ने उन्हें जियारत कराई।
जियारत के बाद एकता कपूर ने जन्नती दरवाजे पर मन्नती धागा बांधा और आने वाली फिल्मों व सीरियल की कामयाबी के लिए दुआ मांगी। एकता कपूर व अन्य कलाकारों की सुरक्षा में दरगाह थाना पुलिस मौजूद रही। एकता कपूर के साथ वेब सीरीज ‘द मैरिड वुमन’ की मुख्य अभिनेत्री रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा भी मौजूद रहीं। दरगाह में जियारत के बाद एकता कपूर व साथी कलाकार वापस जयपुर लौट गए।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ दिया अविश्वास प्रस्ताव, इस दिन होगी…
टेलीविजन क्वीन कहीं जाने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर महज 16 साल की थी जब उन्होंने सीरियल हम पांच से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। एकता कपूर अपने हर नए प्रोजेक्ट को लांच करने से पहले उसकी कामयाबी की दुआ मांगने गरीब नवाज के दर पर आती हैं। एकता कपूर के दरगाह आने की सूचना पर उनके प्रशंसक उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहे। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच एकता कपूर ने जियारत की। एकता कपूर को उनके खादिम ने जियारत के बाद दस्तारबन्दी कर तबर्रुक भेंट किया।