चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन अकाली विधायक बैल गाड़ियों पर सवार होकर विधान सभा में भाग लेने के लिए पहुंचे। पंजाब एमएलए हॉस्टल से चलकर विधानसभा की तरफ गए अकाली विधायकों का ये प्रदर्शन डीजल, पेट्रोल के बढ़ रहे दामों के विरुद्ध था।
इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अकाली दल के नेता शरणजीत सिंह ढिल्लों ने शून्य काल में डीजल -पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अकाली दल तेल की बढ़ रही कीमतों के विरुद्ध केंद्र सरकार के विरुद्ध धरना देने के लिए तैयार हैं। अगर कांग्रेस अथवा अन्य पार्टियां इसमें सहयोग दें तो धरना किसी भी दिन दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः-रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों का पहले होगा टीकाकरण, 119 नये संक्रमित मिले
साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब ऐसा राज्य है, जहां पर डीजल -पेट्रोल पर सबसे अधिक टैक्स है। डीजल,पेट्रोल पर 27.26 प्रतिशत टैक्स है, जो कि देश में अन्य किसी राज्य के मुकाबले सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि पंजाब की इसी नीति के चलते राज्य में पेट्रोल पम्प उद्योग तबाह हो चुका है। उन्होंने कोरोना काल में मंदी के दौरान मोहाली में एक पेट्रोल पम्प मालिक द्वारा की आत्महत्या का मामला भी उठाया। अकाली दल ने पंजाब सरकार से तेल से वैट वापस लेने की मांग की।