Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में पोस्ट डॉक फेलो के लिये चयनित हुई मथुरा...

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में पोस्ट डॉक फेलो के लिये चयनित हुई मथुरा की बेटी डॉ. नेहा सक्सेना

मथुराः मथुरा के सदर बाजार में रहने वाली डॉ. नेहा सक्सेना को पोस्ट डॉक फेलो के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सांता बारबरा (यूएसए) में चुना गया है। उनको आईआईटी (बम्बई) ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री से सम्मानित करते हुए यह सूचना दी। इस खबर से मथुरावासी समेत नेहा सक्सेना के परिजन भी बेहद उत्साहित हैं।

नेहा सक्सेना भारतीय स्टेट बैंक के अवकाश प्राप्त एस.एस.ए. प्रभाकान्त सक्सेना और शशि सक्सेना की छोटी बेटी हैं तथा संस्था- ‘कोमल पंखुड़ियां बेटी समृद्धि समिति, मथुरा’ की संस्थापक सदस्य हैं। डॉ. नेहा ने मथुरा केंट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत लखनऊ की टेक्निकल यूनिवर्सिटी यूपीटीयू से बीटेक और मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इलाहाबाद से एम.टेक ऑनर्स डिग्री में प्राप्त की।
उन्होंने दोनों ही डिग्रियों में यूनिवर्सिटी का स्वर्ण पदक भी प्राप्त किया। इसके उपरांत उनके द्वारा डेढ़ वर्ष श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्य किया तथा नेशनल स्कालरशिप लेकर आई .आई. टी. मुम्बई शोध कार्य के लिये मुंबई चली गयीं । शोध के कार्यकाल में उनका एक प्रोटोकॉल,4 शोध-पत्र अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं और 2 शोध-पत्र अभी भी प्रकाशनाधीन है। इसी मध्य उन्होंने यू.एस.ए. और सिंगापुर में दो-दो साथ ही भारत में आयोजित दो सेमिनारों में भाग लिया।

सोमवार को वरिष्ठ साहित्यकार व गुरु डॉ. खेमचन्द यदुवँशी (राज्यपाल द्वारा अकादमी सम्मान से पुरस्कृत), उनके पति पंकज, बड़ी बहन दिव्या सक्सेना, बहनोई-धर्मेंद्र सक्सेना, राधिका,रजनी सक्सेना,अनिल, भारती, आँचल सक्सेना, आशि, पंकज, आशु सक्सेना, गौरव सक्सेना, रमेश शर्मा, नेहा-जितेंद्र, दीपिका-सन्नी आदि ने बधाई दी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें