Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमकोकीन तस्करी मामले में भाजपा नेता राकेश सिंह को भी पुलिस ने...

कोकीन तस्करी मामले में भाजपा नेता राकेश सिंह को भी पुलिस ने भेजा समन

कोलकाताः 10 लाख रुपये के हेरोइन के साथ गिरफ्तार भाजपा युवा मोर्चा की नेत्री पामेला गोस्वामी से पूछताछ के बाद अब भाजपा नेता राकेश सिंह पर भी पुलिस ने लगाम कसना शुरू कर दिया है। भाजपा के बंगाल प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के करीबी माने जाने वाले राकेश सिंह को धारा 107 के तहत गवाह के तौर पर शामिल होने के लिए पुलिस ने नोटिस भेजा है।

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने मंगलवार को बताया कि 160 के तहत राकेश सिंह को नोटिस दिया गया है। उन्हें शाम 4:00 बजे तक हाजिर होने को कहा गया है। इसके साथ ही मुरलीधर ने बताया कि जांच कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग ने ले लिया है।

यह भी पढ़ेंः-चार गांव खाली करवाकर दागीं नौसेना वर्जन की दो मिसाइलें

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेत्री पामेला गोस्वामी को न्युअलीपुर थाने की पुलिस ने 10 लाख रुपये कोकीन और दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। न्यायालय में पेशी के समय पामेला ने घटना की सीआईडी जांच की मांग की और दावा किया था कि उन्हें कैलाश विजयवर्गीय के करीबी राकेश सिंह ने फंसाया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें