लखनऊः उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी कॉलेज) में शुक्रवार को एक दुस्साहसी छात्र की करतूत के बारे में जिसने सुना वह हैरान रह गया है। सिरफिरे छात्र ने पहले अपने साथी को काॅलेज में घुसकर गोली मारी। इसके बाद वह यहीं नही रूका। अपने साथी छात्र को गोली मारने के बाद उसी छात्र ने सीपरी बाजार निवासी एक छात्रा को उसके घर पर गोली मारकर घायल कर दिया। शहर के बीचोबीच स्थित बीकेडी कॉलेज के क्लासरूम में दिनदहाड़े हुए इस गोलीकांड से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां छात्रा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार पी ने बताया कि बीकेडी कॉलेज में एमए मनोविज्ञान के छात्र मंथन सिंह सेंगर ने उसी कॉलेज पढने वाले अपने साथी छात्र हुकमेंद्र सिंह गुर्जर को पीछे से सिर पर गोली मार दी। इसके बाद मंथन ने अपने साथी को मौत के मुंह में पहुंचाकर वहां से भाग निकला। इसके बाद वह सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित चाणक्यपुरम जा पहुंचा और वहां छात्रा कृतिका त्रिवेदी को उसके घर में घुसकर गोली मार दी। गोली कृतिका के गले में लगी। आनन फानन में दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां कृतिका को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि हुकमेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें-वायुसेना ने ध्रुव हेलीकॉप्टर से लॉन्च की एंटी टैंक मिसाइल ‘ध्रुवास्त्र’,…
उधर इस गोलीकांड को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश कर रहे मंथन को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किये गये हैं। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. हरिश्चंद्र ने बताया कि छात्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गोली उसके सिर में ही फंसी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। गिरफ्तार मंथन से पुलिस पूछताछ कर रही है। यह भी कहा जा रहा है कि त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। लेकिन फिलहाल पुलिस ने गोलीकांड के पीछे कारण के बारे में अभी कुछ भी कहने से इंकार किया है। पुलिस के अनुसार जांच पूरी होने के बाद ही घटना के कारण के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।