Friday, November 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशपंचायत चुनाव के चलते बोर्ड परीक्षाओं के टलने की संभावनाओं पर उपमुख्मयंत्री...

पंचायत चुनाव के चलते बोर्ड परीक्षाओं के टलने की संभावनाओं पर उपमुख्मयंत्री ने लगाया विराम

रायबरेलीः उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के कारण यूपी बोर्ड परीक्षा के टलने की सम्भावना को सिरे से खारिज कर दिया है। केंद्रीय बजट को लेकर हुई पत्रकार वार्ता में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 24 अप्रैल से आयोजित होने वाले बोर्ड परीक्षाओं से पहले पंचायत चुनाव करा लिये जाएंगे। सरकार के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग 20 अप्रैल से पहले ही उत्तर प्रदेश में पंचायत के चुनाव कराने की तैयारी में है। इसमें ग्राम पंचायत के साथ ही ब्लाक प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव होंगे। डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां की जा रही हैं।

इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार के बजट से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लाभाविन्त होने की बात कही। डॉ शर्मा ने कहा कि प्रदेश में नियत समय पर यूपी बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर लखनऊ में पंचायती विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग के साथ बैठक की जा रही है। पंचायत चुनावों के कारण बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी पर कोई असर नही पड़ेगा।

यह भी पढ़ें-  बसंत पंचमी पर एक दिन के लिए बन रहा है शुभ…

हालांकि, उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि बोर्ड परीक्षा अपने समय पर ही होगी और पंचायत चुनाव इसके पहले ही करा लिए जाएंगे। हाईकोर्ट के पंचायत चुनाव को लेकर 30 अप्रैल की डेडलाइन के पहले ही मतदान करा लिए जाएंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें