Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग को WHO के एमडी ने पीएम...

कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग को WHO के एमडी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

नई दिल्लीः भारत की वैक्सीन मैत्री के तहत दुनिया के देशों को कोविशिल्ड की सप्लाई किए जाने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसर्स ने एक बार फिर भारत की तारीफ की है। उन्होंने कोविड 19 के खिलाफ जंग में निरंतर सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसर्स ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद। केवल एक साथ काम करने, जिसमें ज्ञान को साझा करना भी शामिल है, से ही हम वायरस को रोक सकते हैं और जिंदगियों और आजीविका को बचा सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक का यह ट्वीट ऐसे वक्त में आया है, जब दुनिया के कई देशों ने भारत का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इससे पहले नवम्बर, 2020 में कोविड 19 से बाहर निकलने के लिए भारत द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए भी टेड्रोस अदनोम घेबरेसर्स ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी। भारत अब तक सात पड़ोसी देशों को अनुदान सहायता के तौर पर मुफ्त में कोविशिल्ड दवा की खुराकें भेज चुका है। इसके तहत सबसे पहले भूटान और मालदीव को क्रमशः डेढ़ और एक लाख वैक्सीन खुराकें भेजी गईं। इसके बाद गुरुवार को भारत ने नेपाल और बांग्लादेश को क्रमशः 10 लाख और 20 लाख वैक्सीन खुराकें भेजीं। शुक्रवार को म्यांमार को 15 लाख, मॉरिशस को 1 लाख और सेशल्स को 50 हजार वैक्सीन खुराकें भेंजी गईं। इसके साथ ही वाणिज्यिक आधार पर भी वैक्सीन की 20-20 लाख खुराक मोरक्को और ब्राजील पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ें-फिल्म ‘बेबी’ के छह साल पूरे होने पर तापसी ने लिखा…

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने भारत से कोरोना वायरस महामारी के उपचार के लिए निर्मित वैक्सीन की आपूर्ति की तुलना हनुमान की संजीवनी बूटी से ही कर दी। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड से लड़ाई में ब्राजील का भारत को विश्वसनीय भागीदार बनना हमारे लिए सम्मान का विषय है। हम स्वास्थ्य सेवा पर देशों के सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे। इससे पहले मालदीव के राष्ट्रपति, नेपाल के प्रधानमंत्री, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उपहार स्वरूप वैक्सीन देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद दिया। शेख हसीना ने कहा कि जल्द ही भारत से वाणिज्यिक वैक्सीन आपूर्ति भी शुरू हो जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें