spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसमय से पहले होने वाली स्किन की समस्याओं का करें प्राकृतिक उपचार

समय से पहले होने वाली स्किन की समस्याओं का करें प्राकृतिक उपचार

नई दिल्लीः उम्र बढ़ने के साथ ही चेहरे पर लाइनें, झुर्रियां आना या स्किन का ढीला होना आम बात है। लेकिन आजकल बढ़ते प्रदूषण और अनियमित दिनचर्या के चलते यह समस्याएं समय से पहले भी दिखायी देने लगती हैं। लेकिन हर महिला यही चाहतीं हैं कि उनका चेहरा बेदाग और खूबसूरत दिखायी दे। इसके लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करतीं हैं। लेकिन इन ब्यूटी प्रोडक्ट के लगातार इस्तेमाल से कुछ समय की खूबसूरती तो मिल जाती है, लेकिन कभी-कभी इनके नुकसान भी होने लगते हैं। इसलिए चेहरे की झुर्रियां दूर करने और निखार को बनाये रखने के लिए आपको किसी महंगे प्रोडक्ट पर डिपेंड रहने की आवश्यकता नही है। आप चाहें तो आपके चेहरे पर निखार घर बैठे ही मिल सकता है।

यह भी पढ़ें-ठिठुरन भरी सर्दी का आएगा एक और दौर, देखें मौसम विभाग…

आपके किचन में कई ऐसी चीजें हमेशा मौजूद होती हैं जिनके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर चमक भी आ सकती हैं और इनके उपयोग से कोई नुकसान भी नही होगा। नींबू हर घर में हमेशा मौजूद होता है। जैसाकि यह सभी को पता होता है कि नींबू में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में मिलता है। नींबू के रस को चेहरे पर अच्छी तरह से लगायें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे एक तरफ आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे। वहीं चेहरे पर कसाव भी आएगा। टमाटर चेहरे के बहुत ही फायदेमंद होता है। टमाटर एक टोनर की तरह काम करता है। इसके एक छोटे से टुकड़े से चेहरे पर कुछ देर तक मसाज करें और फिर धो लें। ऐसा करने से चेहरे की डैमेजिंग कंट्रोल होगी और ढीली स्किन टाइट हो जाएगी।

एलोवेरा हर घर में आसानी से मिल जाता है। एलोवेरा के नियमित उपयोग से स्किन हेल्दी होती है और चेहरे पर ग्लो भी आता है। पपीता स्किन के लिए बेहद हितकारी होता है। पपीता विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां भी दूर होती है और चेहरे पर कसाव भी आता है। आप चाहें तो इसे सीधे भी चेहरे पर लगा सकतीं हैं या फिर इसमें शहद और दूध मिलाकर इसका फेस पैक में बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकतीं हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर निखार भी दिखायी देगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें