मुंबईः एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने दूसरे सिंगल सॉन्ग कैसानोवा के लिए गाने के प्रैक्टिस का एक छोटा हिस्सा शेयर किया है। उनके इस नए स्किल को देखकर कई लोग प्रभावित हैं। इन प्रभावित लोगों की लिस्ट में दिशा पटानी भी शामिल हैं। टाइगर के इस पोस्ट पर रिेएक्ट करते हुए दिशा ने आग वाली कुछ इमोजी के साथ कमेंट बॉक्स में ‘वॉव’ लिखा। वीडियो में माइकल जैक्सन की एक पेंटिंग भी नजर आती है।
टाइगर का सिंगिंग टैलेंट भी आया सामने, VIDEO हुआ वायरल
सम्बंधित खबरें