Home गैलरी वीडियो टाइगर का सिंगिंग टैलेंट भी आया सामने, VIDEO हुआ वायरल

टाइगर का सिंगिंग टैलेंट भी आया सामने, VIDEO हुआ वायरल

मुंबईः एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने दूसरे सिंगल सॉन्ग कैसानोवा के लिए गाने के प्रैक्टिस का एक छोटा हिस्सा शेयर किया है। उनके इस नए स्किल को देखकर कई लोग प्रभावित हैं। इन प्रभावित लोगों की लिस्ट में दिशा पटानी भी शामिल हैं। टाइगर के इस पोस्ट पर रिेएक्ट करते हुए दिशा ने आग वाली कुछ इमोजी के साथ कमेंट बॉक्स में ‘वॉव’ लिखा। वीडियो में माइकल जैक्सन की एक पेंटिंग भी नजर आती है।

Exit mobile version