Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डऋचा चड्ढा पर लगा आरोप तो ट्वीट कर ट्रोलर्स को दिया करारा...

ऋचा चड्ढा पर लगा आरोप तो ट्वीट कर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

मुबंईः अभिनेत्री ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। वहीं इन सब के बीच एक ट्विटर यूजर ने ऋचा पर आरोप लगाते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि-‘ऋचा चड्ढा ने कहा कि दलित एक्टर मेरिटलेस हैं। ऋचा चड्ढा ने अम्बेडकर की फोटो लगी टी-शर्ट सिर्फ अम्बेडकर को बेचने के लिए पहनी थी। बाकी उसके अंदर ब्राह्मणवाद का जहर पूरी तरह भरा है।’

वहीं अब ऋचा ने यूजर के इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऋचा ने इस स्क्रीन शॉट को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा-‘ऐसा मैंने कभी, कहीं नहीं कहा। ये शर्मनाक झूठ है। अम्बेडकर मेरे भी आदर्श हैं, उनकी टी-शर्ट पहनना मेरा भी अधिकार है और मैं ब्राह्मण नहीं हूं, जान लें।’ ऋचा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ऋचा को लगातार कुछ असामाजिक तत्वों से धमकियां मिल रही हैं। ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ राजनीतिक ड्रामे पर आधारित फिल्म है।

यह भी पढ़ें-रहाणे बोले- मैं बेहतर इसलिए लगा क्योंकि पूरी टीम ने योगदान दिया

फिल्म की कहानी एक दलित महिला की जिंदगी पर आधारित है, जो तमाम कठिनाइयों और संघर्षों के बावजूद मुख्यमंत्री बनती हैं। फिल्म में ऋचा को एक दलित महिला मुख्यमंत्री के रूप में दिखाया गया है, जो कई कठिनाइयों का सामना करते हुए समाज में बदलाव लाना चाहती हैं और भेदभाव जैसी चीजों को समाज से मिटाना चाहती हैं। फिल्म में ऋचा के अलावा सौरभ शुक्ला और मानव कौल भी अहम भूमिका में हैं। सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भूषण कुमार,कृष्ण कुमार, नरेन कुमार और डिम्पल खरबंदा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 22 जनवरी को रिलीज होगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें