Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलदिल का दौरा पड़ने से हार्दिक पांड्या के पिता का निधन, टूर्नामेंट...

दिल का दौरा पड़ने से हार्दिक पांड्या के पिता का निधन, टूर्नामेंट छोड़ घर लौटे क्रुणाल

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने कार्डियक अरेस्ट के कारण आज सुबह अपने पिता को खो दिया। बता दें कि क्रुणाल पंड्या बड़ौदा के लिए सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे। पिता के निधन की खबर पा कर वे घर के लिए रवाना हो गए। जिसके बाद क्रुणाल पंड्या सय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में आगे के टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहेंगे।

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ शिशिर हट्टंगडी ने कहा कि क्रुणाल पंड्या ने टीम का बायो बबल छोड़ दिया है। यह उनके और उनके परिवार के लिए बड़े दुख का समय है। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता के निधन पर शोक में है। ‘

यह भी पढ़ेंः-जन्मदिन स्पेशलः बतौर मॉडल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की थी करियर की शुरुआत

बता दें हार्दिक पंड्या ने साल 2017 में जब श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोका था तो उन्होंने अपने पिता को कार गिफ्ट में दी थी। हार्दिक पंड्या ने एक ट्वीट के जरिये कहा था कि उनके पिता को जीवन की सभी खुशियां मिलनी चाहिए। पंड्या ने अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय पिता को दिया था। पंड्या ने लिखा था कि उनके पिता ने अपने बेटों के करियर के लिए सबकुछ छोड़ दिया था, इसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें