Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशप्रेमिका के घर के सामने युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जानें...

प्रेमिका के घर के सामने युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जानें पूरा मामला

कानपुरः बिधनू थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युवक ने प्रेमिका की दुत्कार से इस कदर आहत हुआ कि उसके घर के सामने ही नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में प्रेमिका के परिजनों पर आरोप है कि रुपया लेने के बाद भी शादी नहीं करवाया। प्रेमिका के भाई को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

बिधनू के द्विवेदी नगर में सर्वजीत यादव के मकान में बिधनू ढरहरा गांव निवासी स्व. निग्गी गौतम का 21 वर्षीय बेटा दीपू किराये पर रहता था। यहां पर वह चावल की फेरी लगाकर जीवन यापन करता था। दीपू पड़ोस में रहने वाले एक रिश्तेदार की बेटी से प्रेम करता था और प्रेमिका के दुत्कार से आहत होकर उसी के घर के सामने रात में नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को फांसी पर लटकता शव देख क्षेत्रीय लोगों में सनसनी फैल गयी और पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव उतरवाया और उसके जेब से दो पेज का सुसाइड नोट निकाला। जिसमें लिखा था कि प्रेमिका के परिजन शादी करवाने को लेकर रुपया भी ले लिया और गुरुवार को शादी करवाने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-यूपी एटीएस ने सेना के एक जवान को दबोचा, पाकिस्तान के लिए जासूसी के मिले साक्ष्य

इसकी जानकारी शाम को जब प्रेमिका को दी उसने दुत्कार कर भगा दिया, जिससे मैं बहुत आहत हुआ और आत्महत्या कर रहा हूं। सुसाइड नोट में यह भी आरोप है चावल की फेरी लगाने में जो भी कमाई होती थी उसी से प्रेमी के परिवार वालों का खर्च भी चलाता था। ​थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने शुक्रवार को बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक युवक के पिता की मौत कई वर्ष पहले कैंसर से हो गई थी। घर पर उसकी बुजुर्ग मां शिवकली और बड़ा भाई रवि है, जिन्हें सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रेमिका के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें