पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 93 हजार नए मामले, पीएम ने बुलाई बैठक

88

नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या 93 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93 हजार 249 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड़, 24 लाख, 85 हजार, 509 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 513 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख, 64 हजार, 623 तक पहुंच गई है।

रविवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 6 लाख, 91 हजार, 597 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक 1 करोड़, 16 लाख, 29 हजार, 289 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 93.14 प्रतिशत हो गया है।

24 घंटो में हुए 11 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं आईसीएमआर के मुताबिक 03 अप्रैल को 11 लाख, 66 हजार, 716 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 24 करोड़, 81 लाख, 25 हजार, 908 टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः-शीतला अष्टमी आज, माता को चढ़ाया जाता है बासी भोजन का भोग

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी कर रहे उच्च-स्तरीय बैठक

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में कोविड-19 से संबंधित मुद्दों और वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और डॉक्टर विनोद पॉल शामिल हैं।