प्रदेश देश Featured दिल्ली

Republic Day 2023: 901 पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर किया जाएगा सम्मानित, देखें लिस्ट

police-medal-on-republic-day

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस 2023 के शुभ अवसर पर देश के 901 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक (national Police Medal) से सम्मानित किया जाएगा। इनमें 140 को पुलिस पदक (पीएमजी), 93 को राष्ट्रपति के पुलिस पदक (पीपीएम) और 668 को मेधावी सेवा (पीएम) के लिए पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। जबकि विशिष्ट सेवा (पीएम) के लिए 668 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..अरबपतियों की सूची में बड़ा फेरबदल, सबसे अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर खिसके अडानी

बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 140 वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 80 कर्मियों और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के 45 कर्मियों को उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए सम्मानित किया जाएगा। वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस से 25 , CRPF से 48 जवान, महाराष्ट्र से 31, झारखंड से 09, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और BSF से 7-7 जवान है और बाकी अन्य राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों एवं CAPF के जवान शामिल हैं।

गौरतलब है कि पुलिस पदक (PMG) (national Police Medal) जीवन और संपत्ति को बचाने या अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशिष्ट वीरता के आधार पर दिया जाता है। विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (PPM) पुलिस सेवा में विशेष विशिष्ट रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है। जबकि मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक (PM) संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए दिया जाता है।

इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर 55 कर्मियों को होम गार्ड और नागरिक रक्षा पदक भी प्रदान किया जाता है। इनमें से वीरता के लिए होम गार्ड और नागरिक रक्षा पदक को एक कर्मियों को वेलोर और वीरता के कार्य के लिए पदक प्रदान किया जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)