प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-23 से पहले बराबंकी में शिखर सम्मेलन, 867 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10-12 फरवरी को आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 के जरिए 10 लाख करोड़ के निवेश के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जहां योगी सरकार के मंत्रियों का दल विदेश दौरे पर हैं। वहीं जिला स्तर पर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उद्योग बन्धुओं के साथ सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बाराबंकी के कुर्सी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बाराबंकी चौप्टर की ओर से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के परिप्रेक्ष्य में एक दिवसीय इंवेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान निवेशकों की ओर से करीब 867.2 करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए गए, जबकि जिले को 500 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था। इन इंडस्ट्री के शुरू होने से 4 हजार से अधिक रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।

लक्ष्य से ज्यादा आए निवेश प्रस्ताव -

कार्यक्रम में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र की उपायुक्त उद्योग शिवानी सिंह ने बताया कि जिले को निर्धारित लक्ष्य 500 करोड़ के सापेक्ष 867.2 करोड़ के इण्टेण्ट टू इन्वेस्ट हस्ताक्षरित किये गये। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वागत भाषण में कहा कि यह सम्मेलन प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के औद्योगिक विकास के विजन का एक प्रारूप है। जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत से उद्यमी ऐसे हैं जो उद्योग बंधु मीटिंग में नहीं पहुंच पाते हैं, वह भी यहां पर अपनी समस्या बता सकते हैं, जिसे उद्योग बंधु मीटिंग में रखा जाएगा और उसका निराकरण किया जाएगा।

लोहरदगा से सीएम के जाते ही बिजली की आवाजाही शुरू, भाजपा...

जिले के विकास में उद्यमियों की अहम भूमिका -

राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद सतीश चंद्र शर्मा ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पिछले साढ़े पांच वर्षों में उद्योग के विकास का क्रांतिकारी गवाह बना है। पिछले साढ़े पांच वर्षों में यहां पर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास हुए हैं। आज उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।

वहीं अयोध्या कमिशनर गौरव दयाल ने कहा कि प्रदेश और जिले के विकास में उद्यमियों का काफी अहम रोल होता है। ऐसे में जिले के विकास के लिए इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना है। बाजार में आज बहुत कंप्टीशन है इसे ध्यान में रखते हुए उद्यमी भाई एमओयू साइन करें ताकि वह अपने साथ जिले के विकास में अहम भूमिका निभा सकें। उन्होंने सभी निवेशकों को शुभकामनाएं और बधाइयां दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)