Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहाथ की गंदगी से फैलती हैं 80 फीसद संक्रामक बीमारियां, ऐसे कर...

हाथ की गंदगी से फैलती हैं 80 फीसद संक्रामक बीमारियां, ऐसे कर सकते हैं बचाव

hand dirt

 

औरैया: सोमवार को पोषण माह के तहत अछल्दा ब्लाक स्थित ग्राम पंचायत औतों के आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने वॉश दिवस मनाया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे छोटे बच्चो को स्टेप बाई स्टेप हाथ धोने के तरीकों के बारे में बताया।

सर्वप्रथम अपने हाथो की आस्तीन और कड़े अंगूठी निकाल दे तत्पश्चात हाथ गीले करके साबुन लगाए , फिर सुमनके के अनुसार एस से सीधा, यू से उल्टा, एम से मुट्ठी , ए से अंगूठा , एन से नाखून, के से कलाई साफ करे। फिर पानी से हाथ धुले। हाथ धुलने के बाद हाथों को कपड़े से नही पोछना है, हवा में सुखाये। हाथ को लगभग 30 सेकंड तक धुलना चाहिए। इस अवसर पर सहायिका माधुरी ने बच्चो की सहायता की।

इसके साथ ही नवीन सत्र 2023 में उच्च प्राथमिक विद्यालय औतों में आंगनबाड़ी केंद्र में बाल वाटिका का शुभारंभ ब्लॉक अछल्दा के एआरपी मोहम्मद जावेद के द्वारा किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन चतुर्वेदी ने सहायिका माधुरी के साथ मिलकर केंद्र में बाल वाटिका के चार कोने तैयार किए जिसमे किताब कोना, ब्लाक कोना, कला कोना, नाटक कोना, बनाए।

एआरपी मोहम्मद जावेद ने बताया कि हाथ धोना हर तरह की कसरत से ज्यादा अहम् है। बचपन में यह बात स्कूल में सिखाई जाती है कि समय समय पर हाथ धोने चाहिए। घर में इसे अमल में लाने के लिए कहा जाता है, बच्चों की किताबों में इसे तस्वीरों और कार्टूनों के माध्यम से हाथ धोने की अहमियत समझाई जाती है, लेकिन जवान होते होते बहुत से लोग हाथ धोना भूलने लगते हैं।

सुमन चतुर्वेदी ने बताया की आंख और नाक के कई संक्रमण सिर्फ हाथों मैं फंसी गंदगी की वजह से होते हैं,पेट की कई बीमारियां गंदे हाथ के मुंह में जाने से होती हैं। इसीलिये समय समय पर अपने हाथ मुंह और आंखे साबुन से धोते रहें जिससे किसी भी तरह के वायरस का फैलाव रोका जा सके। हाथ धुलने से करीब 80 प्रतिशत बीमारियों से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में स्कूल के सहायक अध्यापक शिव प्रेमचंद्र, विरेंद्र सिंह सहित बच्चे उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें