Home दिल्ली 7th India Mobile Congress का उद्घाटन, PM मोदी ने 6G का जिक्र...

7th India Mobile Congress का उद्घाटन, PM मोदी ने 6G का जिक्र कर किया बड़ा ऐलान

PM-Modi-MP-visit

7th India Mobile Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 7वें भारतीय मोबाइल कांग्रेस-2023 का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने देशभर के शिक्षण संस्थानों को 100 ‘5G यूज केस लैब्स’ की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय संचार मंत्री के साथ एक बूथ से दूसरे बूथ तक जाकर विभिन्न दूरसंचार प्रदाताओं की प्रदर्शनियों का जायजा लिया।

कई क्षेत्रों में नई इनोवेशन को देगा बढ़ावा

वहीं, रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने पीएम को इस क्षेत्र में उनकी कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। इसके बाद प्रधानमंत्री एयरटेल बूथ भी गए, जहां उन्होंने भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल से मुलाकात की। प्रदर्शनी में वोडाफोन आइडिया के एडिशनल डायरेक्टर कुमार मंगलम बिड़ला भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि इन प्रयोगशालाओं को ‘100 5G लैब्स इनिशिएटिव’ के तहत विकसित किया जा रहा है। 5G अनुप्रयोगों के विकास को बढ़ावा देने के लिए 5G तकनीक से संबंधित ‘100 5G लैब पहल’ शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। जो भारत की विशेष जरूरतों के साथ-साथ वैश्विक मांगों को भी पूरा करेगा और शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन जैसी अनूठी पहल जैसे विभिन्न सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देगा और देश को 5जी तकनीक के उपयोग में आगे ले जाएगा।

यह भी पढ़ें-वोडाफोन आइडिया 5G नेटवर्क लॉन्च करने के लिए करेगी अहम निवेश: मंगलम बिड़ला

43 वें स्थान पर 5जी नेटवर्क

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘भारत में इंटरनेट की औसत ब्रॉडबैंड स्पीड पिछले साल से लगभग तीन गुना बढ़ गई है। वैश्विक इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत लंबे समय तक 118वें स्थान पर था, अब 5G रोलआउट के कारण यह 43वें स्थान पर है। गौरतलब है कि यह पहल देश में 6G-रेडी एकेडमिक और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम बनाने और स्वदेशी टेलीकॉम को समर्थन देने के लिए है। यह प्रौद्योगिकी के विकास की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर भी आवश्यक है, जबकि भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है, जो 27 से 29 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दूरसंचार और प्रौद्योगिकी में भारत की अविश्वसनीय प्रगति को दर्शाता है और इसे देश में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version