Home देश Corona Cases: भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 761 नए मामले...

Corona Cases: भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 761 नए मामले आए सामने और 12 की हुई मौत

Corona Cases: भारत में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे रहे हैं और कई लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है। अब इसी बीच सरकार ने भी कोरोना को लेकर अलर्ट हो गई है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में बीते दिन यानी शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 761 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं, इसके अलावा 12 लोगों की मौत होने की खबरें आ रही है।

मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे की अवधि में एक दर्जन नई मौतें हुईं। जिनमें केरल में पांच, कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में दो और यूपी में एक मौत हुई है। जबकि इससे पहले गुरूवार को दो मौतें हुई थी जिसमे एक केरल और एक कर्नाटक से। वहीं अगर हम सक्रीय मामलों की बात करें तो गुरूवार को कुल संख्या 4,423 से गिरकर 4,334 हो गई।

जनवरी 2020 में फैलने के बाद से अब तक भारत में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,16, 604 तक पहुंच गई है जबकि कोविड मामलों से जुड़ी मौतों की संख्या 5,33,385 हो गई है।

Covid Cases: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, नए वेर‍िएंट जेएन.1 के 511 मामलों की हुई पुष्टि

करेल में सबसे ज्यादा मामले

आपको बता दें कि, नया वैरिएंट जेएन.1 सबवेरिएंट, ओमीक्रॉन सबवेरिएंट का वंशज है जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है। केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है। भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के मुताबिक, केरल और कर्नाटक में जेएन.1 प्रकार के मामले जारी हैं। वहीं अन्य प्रभावित राज्य दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा और हरियाणा में भी जारी हैं। इन राज्यों ने सामूहिक रूप से गुरुवार तक सबवेरिएंट के 619 मामले दर्ज किए हैं। इस मामले में कर्नाटक सबसे आगे है जहां पर 199 मामले है। इसके बाद केरल में 148 मामले।

बता दें कि, भारत में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल राज्य में है जहां पर 1,249 हैं, इसके बाद कर्नाटक में 1,240 और महाराष्ट्र में 914 हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 190 हैं, और छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में 128-128 सक्रिय मामले हैं। कोविड से कुल रिकवरी 4.4 करोड़ से ज्यादा व्यक्तियों तक पहुंच गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version