JJ Hospital के 750 रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, 9 ने दिया सामूहिक इस्तीफा

0
12

jj-hospital-doctors-resign

मुंबई: जेजे अस्पताल (JJ hospital) के 750 रेजिडेंट डॉक्टरों ने गुरुवार सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इससे यहां की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है। उधर, अस्पताल की प्रमुख डॉ. पल्लवी सपले ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है। हड़ताली डॉक्टरों की नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

दरअसल, जेजे अस्पताल (JJ hospital) के रेजिडेंट डॉक्टरों ने बुधवार को डॉ. तात्याराव लहाणे और डॉ. रागिनी पारेख के खिलाफ शिकायत की थी। इस पर डॉ. रागिनी पारेख, वरिष्ठ डॉ. तात्याराव लहाणे, डॉ. शशि कपूर, डॉ. दीपक भट, डॉ. सैली लचने, डॉ. प्रीतम सामंत, डॉ. स्वर्णजीत सिंह भट्टी, डॉ. अश्विन बाफना व डॉ. हेमालिनी मेहता ने बुधवार शाम को इस्तीफा दे दिया। वहीं, जेजे अस्पताल की प्रमुख डॉ. पल्लवी सपले ने कहा कि किसी भी डॉक्टर का इस्तीफा उनके कार्यालय नहीं पहुंचा है। नेत्र रोग विभाग की प्रमुख डॉ. रागिनी पारेख का उनके कार्यालय में 15 दिन के अवकाश पर रहने का आवेदन आया है। रेजिडेंट डॉक्टरों की शिकायत की जांच अभी भी चल रही है। वह सबको समझाने की कोशिश कर रही हैं। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ा है।

ये भी पढ़ें..महाराष्ट्र सरकार के इस अभियान के ब्रांड एंबेसडर बने सचिन तेंदुलकर

रेजिडेंट डाॅक्टर्स कर रहे कार्रवाई की मांग –

जेजे अस्पताल (JJ hospital) के डॉ. तात्याराव लहाणे और नेत्र रोग विभाग की प्रमुख डॉ. रागिनी पारेख के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इससे जेजे अस्पताल में मरीजों को आज सुबह से ही काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल का असर मुंबई समेत राज्य के अन्य अस्पतालों में भी देखने को मिल सकता है।

नहीं करने दिया जा रहा ऑपरेशन –

रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी शिकायत में कहा है कि छह महीने के डॉक्टरों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं करने दिया जाता, जबकि नए डॉक्टरों को भी शामिल किया जाना चाहिए। डॉ. तात्याराव लहाणे ने कहा कि नियमों के मुताबिक तीन साल की उम्र के डॉक्टरों को ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने का अधिकार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)