Friday, June 14, 2024
spot_img
HomeमनोरंजनSara Ali Khan ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोलीं- मुझे बुरा...

Sara Ali Khan ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोलीं- मुझे बुरा लगता है..

actress-sara-ali-khan

मुंबईः विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान की फिल्म ’जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है। सारा और विक्की इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। दोनों अलग-अलग शहरों का दौरा कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) उज्जैन के महाकाल मंदिर भी गईं। वहां उन्होंने पूरे भक्ति भाव के साथ भगवान महाकाल की भस्म आरती की और ध्यान भी किया। लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। अब सारा अली खान ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि “ईमानदारी से कहूं तो मैंने यह पहले भी कहा है और मैं बार-बार कह रही हूं कि मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं। मैं लोगों के लिए काम करती हूं, इसलिए अगर उन्हें कुछ पसंद नहीं आता है तो मुझे बुरा लगता है, लेकिन ये मेरी निजी मान्यताएं हैं। मैं अजमेर शरीफ उसी आस्था से जाऊंगी जिस आस्था से मैं बंगला साहिब या महाकाल जाती हूं। लोग जो चाहें कह सकते हैं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। किसी स्थान की ऊर्जा मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मैं ऊर्जा में विश्वास करती हूं।“

ये भी पढ़ें..प्रियंका के बयान का कंगना ने किया सपोर्ट, कहा-यह सच है…

यह पहली बार नहीं है जब सारा अली खान (Sara Ali Khan)को नेटिज़न्स द्वारा ट्रोल किया गया है। वह पहले भी कई बार मंदिर जाने को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। तब भी उन्होंने कहा था कि वह ट्रोलर्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) में सारा अली खान के साथ एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म शुक्रवार (2 जून) को रिलीज हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें