देश Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

J&K: पहलगाम में दर्दनाक हादसा, 39 ITBP के जवानों से भरी बस खाई में गिरी, 6 जवान शहीद

अनंतनागः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले बड़ा हादसा हो गया। यहां पहलगाम इलाके में मंगलवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों भरी बस के गहरी खाई में गिर जाने से छह जवान शहीद हो गए हैं। इस दुर्घटना में 30 जवान घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर श्रीनगर के सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 39 जवान सवार थे।बस खाई में गिरने के बाद इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और सेना के जवान घायलों के बचाव कार्य में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें..हत्या के बाद कटा सिर हाथ में लेकर थाने पहुंचा शख्स, टपकता लहू देख पुलिस के उड़े होश

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ITBP के 37 जवानों और दो पुलिसकर्मियों को लेकर अमरनाथ से लौट रही थी। यह पुलिस बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच अचानक फिसल जाने से गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू अभियान चलाया गया। घायलों को निकालने के लिए एयरलिफ्ट की मदद ली गई और उन्हें श्रीनगर के सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में आईटीबीपी के छह जवानों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 33 जवान घायल हुए हैं। इनमें 30 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को श्रीनगर के सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1559432791607377920?s=20&t=RcT4jMGnd3kGK1aXuUG_Ug

बताया जा रहा है कि बस चंदनवाड़ी जा रही थी, लेकिन फ्रिसलान इलाके में ब्रेक फेल होने के बाद खाई में गिर गई, जो पहलगाम से करीब 16 किलोमीटर दूर है। हादसे में कई जवान जख्मी हुए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिस जगह पर ये हादसा हुआ, वहां बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। ऐसे में ये सवाल भी उठ रहा है कि ऐसी खतरे वाली जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)