Monday, June 17, 2024
spot_img
Homeदेशकोरोना से जंगः जामिया में बनेगा 50 बेड का अस्पताल, अबतक कई...

कोरोना से जंगः जामिया में बनेगा 50 बेड का अस्पताल, अबतक कई प्रोफेसर की हो चुकी है मौत

नई दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर में जामिया के कई विश्व प्रसिद्ध प्रोफेसर की मौत को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी से कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला करने की तैयारी शुरू कर दी है। जामिया विश्वविद्यालय के अंसारी स्वास्थ्य केंद्र में एक विशेष ‘कोविड केयर सेंटर’ बनाया जाएगा। यहां कोरोना से पीड़ित जामिया कर्मचारियों और उनके आश्रितों का इलाज किया जाएगा। जामिया टीचर्स एसोसिएशन के मुताबिक उनके यहां कई प्रोफेसर की कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें डॉ. सावित्री (राजनीति विज्ञान), प्रोफेसर शफीक अंसारी (नैनोटेक्नोलॉजिस्ट एवं निदेशक आईक्यूएसी), प्रोफेसर, रिजवान कैसर (इतिहासकार एवं पूर्व जेटीए सचिव), प्रोफेसर नबीला और डॉ. अभय कुमार शांडिल्य (संस्कृत विभाग) शामिल हैं।

कोरोना से हुई इस नुकसान को देखते हुए जामिया में कोरोना की रोकथाम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय, कार्यकारी परिषद (ईसी) की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रमुख निर्णयों के अनुसार यहां ‘कोविड केयर सेंटर’ की स्थापना की जाएगी।

कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए 50 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर की स्थापना को मंजूरी दी गई है। यहां विश्वविद्यालय के कर्मचारी और किसी भी आपात स्थिति में उनके आश्रितों का इलाज किया जाएगा। यह ‘कोविड केयर सेंटर’ ऑक्सीजन और अन्य सुविधाओं से लैस होगा। कार्यकारी परिषद ने विश्वविद्यालय से जामिया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए प्रोजेक्ट प्रस्ताव तैयार को कहा है। जामिया विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक जामिया में अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का निर्माण करना जामिया बिरादरी का एक सपना है।

यह भी पढ़ेंः-मेहमानों को कुछ स्पेशल खिलाना हो तो जरूर बनायें पनीर दो प्याजा

जामिया टीचर्स एसोसिएशन (जेटीए) के सचिव डॉ. एम इरफान कुरैशी के मुताबिक कि जामिया के कई शिक्षक और कर्मचारी अच्छे अस्पतालों की चाह में यहां-वहां भटकते रहे। सही उपचार के आभाव में कई लोगों ने कोविड संक्रमण से अपनी जान गंवा दी। कई गैर शिक्षण स्टाफ सदस्यों की भी कोरोना से मौत हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें