Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानRajasthan road accident : ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में कार...

Rajasthan road accident : ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Rajasthan Road Accident : राजस्थान के उदयपुर जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। उदयपुर जिले के सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में गुरुवार रात को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें पांच युवकों की जान चली गई। यह हादसा रात करीब 12 बजे हुआ, जब अंबेरी से देबारी की तरफ जा रही एक कार गलत लेन में आकर ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार सभी पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान घायलों की मौत हो गई।

कार सवार पांच युवकों की मौके पर मौत   

हादसे के समय कार के ड्राइवर ने इसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे पर्याप्त जगह नहीं मिल पाई और वह सीधे ट्रक से टकरा गया। इसके परिणामस्वरूप कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में हेड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

शवों का कराया गया पोस्टमार्टम 

घटना की सूचना मिलते ही सुखेर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस अब इस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कार चालक इतनी तेजी से गलत दिशा में क्यों जा रहा था।

यूपी में भी 20 नवंबर की रात हुआ भीषण हादसा 

वहीं उत्तर प्रदेश में भी 20 नवंबर की रात को करीब साढ़े 8 बजे एक भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई थी। यूपी के बिजनौर में यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए, जिसके बाद बाइक सवारों ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:  Meerapur By-Election : ककरौली बवाल में 4 महिलाओं समेत 28 पर नामजद FIR दर्ज

Rajasthan Road Accident  : बीते 16 नवंबर को भी हुआ था हादसा  

उल्लेखनीय है कि, घने कोहरे के कारण भी उत्तर भारत में इस समय हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 16 नवंबर को भी बिजनौर में एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई थी। तब कार और ऑटो की भिड़ंत हो गई थी। घने कोहरे के कारण धामपुर के देहरादून नैनीताल नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने थ्री व्हीलर वाहन को पीछे से टक्कर मार दी थी। हादसे में थ्री व्हीलर वाहन के चालक समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें

test