Gwalior: हत्या समेत सनसनीखेज मामलों में ग्वालियर के बाल संरक्षण गृह में बंद पांच बाल अपराधी फरार हो गए। शुक्रवार तड़के पांचों ने बाथरूम का वेंटीलेटर तोड़ दिया और ग्रिल हटाकर फरार हो गए। बाल अपराधियों के भागने की यह लगातार तीसरी घटना है। सूचना के बाद एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी अखिलेश रेनवाल, सीएसपी राजीव जांगला पूरे दल-बल के साथ थाटीपुर यूनिवर्सिटी रोड स्थित बाल संरक्षण गृह पहुंचे।
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
सीएसपी राजीव जांगला ने बताया, पांचों बाल अपराधियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है। बाल संरक्षण गृह में कुल 12 बाल अपराधी रह रहे थे। भागने वाले पांचों बाल अपराधी एक ही कमरे में रहते थे। भागने वाले बाल अपराधियों में से 4 चोरी व एक हत्या का आरोपी है।
सुबह करीब सवा छह बजे जब अन्य बाल अपराधी बाथरूम की ओर गए तो ग्रिल टूटी हुई दिखी। इसके बाद उन्होंने सूचना दी। पुलिस को आशंका है कि फरार बाल अपराधियों की कई दिनों से योजना बन रही थी।
ये भी पढ़ेंः- NDA Meeting: एनडीए की बड़ी बैठक आज, PM मोदी को चुना जाएगा संसदीय दल का नेता
4-5 महीने पहले लाया गया था बाल संरक्षण गृह में
पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे देखे तो यह सच्चाई सामने आई। बीती रात भागने से पहले उन्होंने सीसीटीवी कैमरा घुमा दिया था। हालांकि यह भी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इसके बाद ये लोग भाग गए। पुलिस ने इनका रिकॉर्ड निकाल लिया है। फरार हुए बाल अपराधियों को 4-5 महीने पहले ही बाल संरक्षण गृह लाया गया था। ये ग्वालियर, राजगढ़, भिंड, मुरैना के रहने वाले हैं। ग्वालियर के मुरार, माधोगंज, जनकगंज और भितरवार थाने में इनके खिलाफ केस दर्ज हैं। पुलिस ने इनके घर और रिश्तेदारों के यहां दबिश देनी शुरू कर दी है। बाल अपराधियों के भागने की यह लगातार तीसरी घटना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)