Home देश दर्दनाक! केमिकल से भरे ड्रम से गैस रिसाव से 4 मजदूरों की...

दर्दनाक! केमिकल से भरे ड्रम से गैस रिसाव से 4 मजदूरों की मौत, एक गंभीर

 

सूरतः सूरत जिले की मांगरोल तहसील के मोटा बोरसरा जीआईडीसी में बुधवार शाम को केमिकल ड्रम से गैस रिसाव के कारण 4 मजदूरों की मौत हो गई। घटना में बेहोश हुए एक अन्य कर्मचारी को अस्पताल ले जाया गया है।

घटना की खबर मिलते ही जीपीसीबी की टीम पुलिस काफिले के साथ बोरसरा जीआईडीसी की नीलम इंडस्ट्रीज पहुंची। गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जीपीसीबी) की टीम आसपास के इलाके में गैस के दुष्प्रभाव को रोकने में जुटी हुई है। मामले में स्थानीय पुलिस ने मोहम्मद पटेल नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ढक्कन हटते ही निकली जहरीली गैस

बुधवार शाम करीब 4 बजे बोरसरा जीआईडीसी के नीलम इंडस्ट्रीज के गोदाम में 5 मजदूर काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक केमिकल से भरे ड्रम का ढक्कन हटते ही उसमें से जहरीली गैस निकलने लगी। गैस के प्रभाव से 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति बेहोश हो गया। पुलिस के मुताबिक मृतकों के नाम इम्तियाज पटेल (45), अमीन पटेल (22), अरुण वसावा (22) और राधा रामजी (54) शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः-Punjab: खोले जाएंगे नए 75 आम आदमी क्लीनिक, अब तक बन चुके हैं 853…

कंपनी का मालिक गिरफ्तार

घटना को लेकर मांगरोल तहसील के तहसीलदार और जीपीसीबी की टीम मौके पर पहुंची। मांगरोल तहसीलदार ने बताया कि बोरसरा जीआईडीसी की नीलम इंडस्ट्रीज कंपनी का माल भंडारित था। केमिकल से भरे इस ड्रम के पास 5 लोग खड़े थे। इस बीच ड्रम का ढक्कन हटाने के साथ ही केमिकल के धुएं से 5 लोग बेहोश हो गये। इन सभी को पास के साधना हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया, एक अन्य का इलाज जारी है। इस मामले में जीपीसीबी केमिकल समेत आसपास के इलाके के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने कंपनी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version