Home टॉप न्यूज़ Zika Virus In India: जीका वायरस की भारत में एंट्री से दहशत,...

Zika Virus In India: जीका वायरस की भारत में एंट्री से दहशत, जानें कितना है खतरनाक

Zika-Virus

Zika Virus News: भारत में एक बार फिर जीका वायरस की एंट्री से लोगों में दहशत फैला गई है। इस जानलेवा वायरस संदिग्ध मामले आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में देखने को मिला है। यहां के मर्रिपाडु मंडल के वेंकटपुरम गांव में 6 साल के बच्चे में जीका वायरस के लक्षण पाए जाने से हड़कंप मच गया।

बच्चे को उसके परिवार के सदस्य ने स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते नेल्लोर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसके लक्षणों के आधार पर जीका वायरस (Zika Virus) का संदेह जताया। अचानक सामने आए इस जानलेवा वायरस के संदिग्ध मामले की खबर ने सरकार और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

Zika Virus News: बच्चे को अस्पताल में कराया गया भर्ती

उधर डॉक्टरों ने तुरंत रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे और पुणे की लैब में भेजने के बाद रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं ऐहतियात के तौर पर बच्चे को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, जीका वायरस की अफवाह फैलने के बाद जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वेंकटपुरम गांव में चिकित्सा शिविर लगाया। ग्रामीणों को वायरस के बारे में जागरूक किया जा रहा है और उन्हें आवश्यक दवाइयाँ दी जा रही हैं।

Zika Virus News: राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क

आंध्र प्रदेश के मंत्री अनम रामनारायण रेड्डी ने इस (Zika Virus) प्रकोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लड़के को पहले ही चेन्नई भेज दिया गया है और उसे बेहतर उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि एक विशेष चिकित्सा दल ने गाँव का दौरा किया और वहाँ के लोगों का चिकित्सा परीक्षण किया। राज्य सरकार स्थिति को लेकर पूरी तरह सतर्क है और लोगों को घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है।

ये भी पढ़ेंः- New Delhi AQI Level : प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बरकरार, AQI पहुंचा 400 पार

कितना खतरनाक है Zika Virus

जीका वायरस एडीज मच्छरों से फैलता है, जो आमतौर पर गर्म जगहों पर पाए जाते हैं। इस बीमारी में जीव शरीर की कोशिकाओं का इस्तेमाल करके अपनी संख्या बढ़ाते हैं। इस बीमारी को लेकर सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि ज़्यादातर संक्रमित लोगों को पता ही नहीं चलता कि वे जीका वायरस (Zika Virus In India) से संक्रमित हैं। इस वायरस के लक्षण बहुत हल्के होते हैं। ये गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकते हैं। इससे गर्भ में पल रहे बच्चे का दिमाग विकसित नहीं हो पाता।

Zika Virus के लक्षण

बता दें कि जीका वायरस के ज़्यादातर लक्षण दिखाई नहीं देते। WHO के मुताबिक, इस वायरस से संक्रमित 5 में से सिर्फ़ 1 मरीज में ही लक्षण दिखते हैं और वो भी इतने आम हैं कि अंदाजा लगाना मुश्किल है। इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर दाने, लाल चकत्ते या फिर आंखों के सफेद हिस्से में लालिमा शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version