Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाPakistan: नौसेना स्टेशन पर बड़ा आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को...

Pakistan: नौसेना स्टेशन पर बड़ा आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर

इस्लामाबादः पाकिस्तान (Pakistan) में बलूचिस्तान के तुरबत शहर में नौसेना स्टेशन पर सोमवार रात आतंकी हमला हुआ। हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और चार आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा गया है, “स्वचालित हथियारों और हथगोले से लैस चार आतंकवादियों ने तुर्बत में पाकिस्तानी नौसेना स्टेशन सिद्दीकी पर हमला किया।” स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मार गिराया।

सुरक्षा बलों ने चार आकंकियों को किया ढेर

सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने नौसेना स्टेशन में घुसने की कोशिश की, लेकिन वे नौसेना अड्डे के बाहर ही उलझ गए और सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए। आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर क्लीयरेंस ऑपरेशन शुरू कर दिया। अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी और इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया।

ये भी पढ़ें..बेखौफ घर में चला रहे थे ड्रग्स की फैक्टरी, पुलिस ने छापा मारा, डेढ़ करोड़ की अफीस बरामद

सूत्रों ने बताया कि हमले में छह आतंकवादी शामिल थे, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस बाद में घटना पर विस्तृत बयान जारी करेगी। प्रतिबंधित संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बयान जारी कर हमले का दावा किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें