32 लाख की लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पड़ोसी ही निकला मास्टरमाइंड

37

फरीदाबादः करीब चार दिन पूर्व हार्डवेयर चौक पर जवाहर कॉलोनी के चांद ज्वैलर्स के लिए काम करने वाले कर्मचारी के साथ हुई 32 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे वारदात में चांद ज्वैलर्स का पड़ोसी मास्टरमांइड रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 15 लाख रूपए की बरामदगी कर ली है।

एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सेक्टर-30 में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मयंक उर्फ़ मन्नू, कुनाल, रोहित उर्फ चैटा तथा रक्षक उर्फ अक्कु का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के सारण एरिया के रहने वाले हैं। इस मामले में वारदात के मास्टरमाइंड मनीष तथा वारदात में शामिल आरोपी गज्जी की गिरफ्तारी बकाया है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 11 अक्टूबर को देर शाम गणेश नाम के व्यक्ति के साथ 32 लाख रुपए तथा नकदी की लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें आरोपी मयंक तथा कुनाल ने गणेश की रेकी की थी तथा रोहित, रक्षक तथा गजेंद्र ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस लूट का मास्टरमाइंड चांद ज्वेलर्स का पड़ोसी रूप ज्वेलर्स का सुनार मनीष उर्फ़ मन्नू है जिसने लूट की वारदात की योजना बनाई थी। आरोपी मनीष की चांद ज्वेलर्स से करीब 200 मीटर की दूरी पर रूप ज्वेलर्स के नाम से सुनार की दुकान है और उसका काम के सिलसिले में चांद ज्वेलर्स में आना जाना लगा रहता था।

आरोपी मनीष को पता था कि दिल्ली का रहने वाला कारीगर गणेश चांद ज्वेलर्स के लिए काम करता है और हर तीन-चार दिन में चांद ज्वेलर्स से गोल्ड और नकदी लेकर दिल्ली लेकर जाता है। आरोपी मनीष के मन में लालच आ गया और उसने गणेश के साथ लूट का प्लान बनाया। इसके लिए उसने अपनी कॉलोनी के रहने वाले मयंक, कुनाल, गजेंद्र, रोहित तथा रक्षक को इसके बारे में जानकारी दी। सभी आरोपी मनीष के प्लान में शामिल हो गए। आरोपी मयंक तथा कुनाल पिछले एक महीने से रोज चांद ज्वेलर्स के बाहर खाने पीने वाली रेहड़ी के पास बैठकर रेकी करने लगे और वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस जांच में घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तथा पीड़ित गणेश से आरोपियों के हुलिए इत्यादि के बारे में जानकारी एकत्रित करके साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर क्राइम ब्रांच ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…