Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीदिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 35 ACP समेत 20 इंस्पेक्टरों...

दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 35 ACP समेत 20 इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के 35 असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) एवं 20 इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया। दक्षिण पूर्व जिले में तैनात एसीपी सुरेंद्रजीत कौर को सिक्योरिटी भेजा गया है, जबकि मध्य जिले में तैनात एसीपी रेनू लता को महिला सेल भेजा गया। वहीं नई दिल्ली में तैनात एसीपी शशि बाला को 7वीं बटालियन भेजा गया है।दिल्ली पुलिस ने सोमवार देर रात तबादले के आदेश जारी किये।

ये भी पढ़ें..WWC 2022 : ‘करो या मरो’ मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 230 रनों का लक्ष्य

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर

आदेश में महिला सेल में तैनात एसीपी सुनीता शर्मा को नई दिल्ली जिला के एसीपी सीएडब्ल्यू सेल की जिम्मेवारी दी गई है। जबकि राष्ट्रपति भवन में तैनात एसीपी संजय सिंह को खजूरी खास एसीपी, सिक्योरिटी में तैनात एसीपी जगदीश प्रसाद को एसीपी विवेक विहार और ट्रैफिक में तैनात एसीपी विजयपाल सिंह तोमर को एसीपी कोआर्डिनेशन ब्रांच में तैनात किया गया। इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली की एसीपी विनीता त्यागी को एसीपी सुभाष प्लेस, पांचवी बटालियन में तैनात एसीपी सुभाष चंद्र को विजिलेंस, छठी बटालियन में तैनात एसीपी प्रेमचंद को रिक्रूटमेंट सेल, स्पेशल ब्रांच के एसीपी विजय नागर को शाहदरा एसीपी और सिक्योरिटी में तैनात एसीपी अशोक कुमार को स्वरूप नगर एसीपी लगाया गया है।

सुरक्षा में तैनात एसीपी काशीनाथ भट्टाचार्य को एसीपी ट्रैफिक, ट्रैफिक में तैनात एसीपी विमल किशोर को एसीपी सिक्योरिटी, एंटी करप्शन ब्रांच में तैनात मदन लाल मीणा को एसीपी द्वारका, पी एंड एल में तैनात संजय कुमार को एसीपी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और पीसीआर में तैनात कमल सिंह को एसीपी ट्रैफिक लगाया गया है। वहीं राष्ट्रपति भवन में तैनात सतपाल पवार को एसीपी सीएडब्ल्यू सेल दक्षिण-पश्चिम जिला, सिक्योरिटी में तैनात सतवीर सिंह को एसीपी वसंत विहार, सिक्योरिटी में तैनात दिनेश कुमार को एसीपी ट्रैफिक, ट्रैफिक में तैनात कृष्ण मुरारी को एसीपी सिक्योरिटी, ट्रैफिक में तैनात सुनील श्रीवास्तव को एसीपी सिक्योरिटी, विजिलेंस में तैनात कैलाश कुकरेती को एसीपी सीएडब्ल्यू सेल (मध्य जिला) और सातवीं बटालियन के एसीपी विजय सिंह को कोतवाली एसीपी लगाया गया है।

रिक्रूटमेंट सेल में तैनात अरुण कुमार शर्मा को एसीपी मायापुरी, लाइसेंसिंग ब्रांच के एसीपी सुबोध कुमार को एंटी करप्शन ब्रांच, सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पंकज शर्मा को एसीपी सराय रोहिल्ला, शाहदरा एसीपी संजीव कुमार को एसीपी सीएडब्ल्यू सेल शाहदरा और विवेक विहार एसीपी मनोज पंत को पी एंड एल भेजा गया है।
मायापुरी एसीपी विजय को दिल्ली पुलिस अकादमी, वसंत विहार एसीपी राकेश दीक्षित को सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी, सराय रोहिल्ला एसीपी राकेश कुमार त्यागी को लाइसेंसिंग, शाहदरा एसीपी राजेश कुमार मीणा को राष्ट्रपति भवन, खजूरी खास एसीपी राजेश कुमार को छठी बटालियन और दक्षिण पश्चिम जिला के एसीपी अभिनेन्द्र जैन को अपराध शाखा भेजा गया है।

इन इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला

वहीं इंस्पेक्टर की बात करे तो छठी बटालियन के इंस्पेक्टर भारत सिंह को एसएचओ पटेल नगर, पटेल नगर एसएचओ राजीव कुमार को स्पेशल ब्रांच, पीसीआर में तैनात कृष्ण कुमार को एसएचओ अंबेडकर नगर, अंबेडकर नगर एसएचओ मुकेश कुमार को स्पेशल ब्रांच, न्यू उस्मानपुर एसएचओ आनंद यादव को दिल्ली पुलिस अकादमी और रणहौला के एडिशनल एसएचओ सुखराम पाल को न्यू उस्मानपुर एसएचओ लगाया गया है। बुराड़ी के इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार मीणा को समय पुर बादली एसएचओ, समयपुर बादली एसएचओ राजेश कुमार को स्पेशल ब्रांच, बवाना के इंस्पेक्टर ललित कुमार को एसएचओ मॉडल टाउन, मॉडल टाउन एसएचओ दिनेश कुमार को स्पेशल ब्रांच, सिक्योरिटी में तैनात मनोज कुमार को रानी बाग एसएचओ और रानी बाग एसएचओ मनोज कुमार को आठवीं बटालियन भेजा गया है।

आजादपुर मेट्रो स्टेशन के एसएचओ अनिल शर्मा को द्वारका सेक्टर-23 एसएचओ, द्वारका सेक्टर 23 एसएचओ आर. श्रीनिवासन को स्पेशल ब्रांच, वसंत कुंज साउथ एसएचओ नीरज कुमार को उत्तर-पश्चिम जिला, प्रशांत विहार थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार को पुल प्रहलादपुर एसएचओ लगाया गया है। इसी क्रम में पुल प्रह्लादपुर एसएचओ रामनिवास को आठवीं बटालियन, सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर माधव को अशोक विहार और अशोक विहार एसएचओ नफे सिंह को आर्थिक अपराध शाखा भेजा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें