Chhattisgarh के 30 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, मिलेंगी ये सुविधाएं

0
4

chhattisgarh-railway-stations-will-be-upgraded

रायपुर : रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना नाम से नई नीति तैयार की है। इसके तहत छत्तीसगढ़ के 30 रेलवे स्टेशनों (Chhattisgarh Railway Stations) को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर आवश्यक सुविधाएं बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इन स्टेशनों (Chhattisgarh Railway Stations) पर नई सुविधाएं शुरू करने के साथ ही पुरानी सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा। इन स्टेशनों तक पहुंच में सुधार, मुफ्त वाई-फाई, प्रतीक्षालय और शौचालय जैसी सुविधाओं में सुधार पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सूचना प्रणाली जैसी व्यवस्था भी की जाएगी। स्टेशन के पास अवांछित ढांचों को हटाकर सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। मानकीकृत साइनेज, वॉकवे और सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र प्रदान किया जाएगा।

महिलाओं और विकलांगों पर विशेष ध्यान –

इस योजना में महिलाओं और दिव्यांगों का भी ध्यान रखा गया है। सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए शौचालय बनाए जाएंगे। अमृत ​​भारत स्टेशन योजना का मुख्य उद्देश्य दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों (Chhattisgarh Railway Stations) का आधुनिकीकरण करना, स्थानीय कला और सांस्कृतिक तत्वों आदि को स्थानीय कला और सांस्कृतिक तत्वों के साथ शामिल करके यात्री केंद्रित सुविधाओं को बढ़ाना है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: 28 करोड़ से बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज, सीएम ने रामपुर को दी विकास कार्यों की सौगात

छत्तीसगढ़ के ये स्टेशन होंगे अपग्रेड –

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायगढ़, बाराद्वार, चंपा, नैला, अकालतारा, कोरबा, उसलापुर, पेंड्रारोड, बैकुंठपुर रोड, अंबिकापुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, भिलाई, बालोद, दल्ली राजहरा, भानुप्रतापपुर, सरोना, मरोदा, मंदिर हसौद, उरकुरा, भिलाई छत्तीसगढ़ नगर, बिल्हा, निपानिया, भाटापारा, हाथबंद, तिल्दा नेवरा, रायपुर, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ स्टेशनों को स्टेशन योजना में शामिल किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)