Monday, June 17, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी बोले- भ्रष्टाचार पर प्रहार के लिए डिजीटलाइजेशन का प्रयोग जरूरी

सीएम योगी बोले- भ्रष्टाचार पर प्रहार के लिए डिजीटलाइजेशन का प्रयोग जरूरी

cm-yogi-adityanath-giriraj-singh

लखनऊः भ्रष्टाचार मुक्त भारत में बहनों का भी योगदान हो, इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी ने अनेक योजनाएं शुरू की हैं। प्रधानमंत्री ने जनधन योजना के तहत खाता खुलवाये। आज उसके परिणाम सामने हैं। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लेन-देन के प्रोत्साहन के लिए ‘समर्थ 2023’ के शुभारंभ और बी.सी. सखी के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर कहीं। यह सम्मेलन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि हमें भ्रष्टाचार पर प्रहार के लिए डिजीटलाइजेशन का प्रयोग करना ही होगा। अब तक यूपी में ग्रामीण और शहरी इलाकों में साढ़े चौवन लाख गरीबों को आवास दिया गया है। वह पूरा पैसा लखनऊ में बैठकर एक क्लिक से सीधे उनके खाते में जाता है। बिना किसी रूकावट तक गरीबों तक पैसा जाना ही सुशासन का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि खाता खुलने के बाद किसी भी योजना में कितनी राषि दी जा रही है, डीबीटी के माध्यम से ट्रांजेक्शन को देखा जा सकता है। इन योजना में 75 हजार करोड़ का ट्रांजेक्शन डीबीटी के माध्यम से यूपी में होता है। यूपी से ही बीसी सखी संवाद कार्यक्रम प्रधानमंत्री ने प्रयागराज से शुरू किया था। हमें खुशी है कि यूपी के अंदर 56 हजार ग्राम पंचायतें हैं। उसमें 51 हजार में बीसी सखी चयन प्रक्रिया और 41 हजार में कार्य प्रारंभ हो गया है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ये काम तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां ग्राम सचिवालय का काम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। वहां कम्प्यूटर टाइप राइटर तो पहले से नियुक्त हो गये हैं। ग्राम पंचायतों में प्रारम्भ हुए बीसी सखी का काम आज धरातल पर दिख रहा है।

ये भी पढ़ें..आंधी-बारिश का बरपाया कहर, पेड़ गिरने से एक ही परिवार के…

बी.सी. सखी के राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत सरकार के मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि जब हम एक पुरुष को 10 हजार का योगदान करते हैं तो वह दस हजार ही होता है, लेकिन एक बहन को 10 हजार का योगदान दिया जाता है तो वह तीस हजार के बराबर होता है। प्रधानमंत्री का हमेशा से सपना रहा है कि भारत के विकास में महिलाओं का सर्वाधिक योगदान रहे। वह सपना आज साकार होता नजर आ रहा है। आज बीसी सखी का ग्रुप हर जनपद में बन चुका है। उन्होंने कहा कि जबसे देश में पीएम मोदी की अगुवाई में 10 करोड़ दीदी योजना से जुड़ी हैं। आज बैंकों का समर्थन 6.50 लाख करोड़ से ज्यादा है। पहले मात्र 2100 करोड़ था। आज देश डिजिटल ट्रांजेक्शन में पहले स्थान पर है। आज देश के सरकारी और प्राइवेट हर बैंकों में बीसी सखी है। दीदियां हर बिजनेस में हाथ आजमा रही हैं। पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। एग्रीकल्चर में भी दीदियों की भूमिका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें