यूपी को हरा-भरा बनाएगी योगी सरकार, शनिवार को रोपे जायेंगे 30 करोड़ पौधे

43

cm-yogi-aditynath-plantation

लखनऊः प्रकृति और ईश्वर के आशीर्वाद वाले उत्तर प्रदेश को हरा-भरा रखने के लिए योगी सरकार इस साल के वृक्षारोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाएगी। इसमें से 30 करोड़ पौधे शनिवार को और बाकी 5 करोड़ पौधे स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लगाए जाएंगे। योगी सरकार ने 2026-27 तक राज्य का हरित क्षेत्र नौ फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने का भी लक्ष्य रखा है। योगी सरकार के मंत्री भी शनिवार को विभिन्न जिलों में पौधारोपण करेंगे।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि योगी सरकार सभी के सहयोग से इस लक्ष्य को प्राप्त करेगी। 35 करोड़ पौधे के लिए वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन की ओर से 14 करोड़, ग्राम्य विकास विभाग को 12.59 करोड़, कृषि को 2.50 करोड़, उद्यान विभाग 1.55 करोड़, पंचायती राज को 1.28 करोड़, राजस्व को 1.06 करोड़, नगर विकास को 35 लाख, उच्च शिक्षा को 18 लाख, रेशम को 14 लाख, लोक निर्माण, रेलवे व जलशक्ति को 13-13 लाख, बेसिक शिक्षा को 12 लाख, स्वास्थ्य विभाग को 11 लाख, उद्योग को 09 लाख, औद्योगिक विकास व माध्यमिक शिक्षा विभाग को आठ-आठ लाख, गृह-पशुपालन को सात-सात लाख, ऊर्जा व सहकारिता को छह-छह लाख, आवास विकास, रक्षा व प्राविधिक शिक्षा को पांच-पांच लाख, श्रम व परिवहन विभाग को तीन-तीन लाख पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है।

सभी 18 मंडलों में लगेंगे पौधे, सर्वाधिक लखनऊ मंडल में

प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के तहत सभी 18 मंडलों में भी पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। सबसे अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य लखनऊ मंडल को दिया गया है। लखनऊ मंडल में चार करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। कानपुर मंडल में 3.13 करोड़, चित्रकूट में 2.76 करोड़, झांसी में 258 करोड़, मीरजापुर में 2.27 करोड़, अयोध्या में 2.20 करोड़, देवीपाटन में 1.95 करोड़, प्रयागराज में 1.89 करोड़, बरेली में 1.87 करोड़, वाराणसी में 1.78 करोड़, मुरादाबाद में 1.76 करोड़, आगरा में 1.74 करोड़, गोरखपुर में 1.43 करोड़, आजमगढ़ में 1.34 करोड़, अलीगढ़ में 1.20 करोड़, मेरठ मंडल में 1.14 करोड़, बस्ती में 1.08 करोड़ व सहारनपुर मंडल में 88 लाख पौधे लगेंगे। पौधरोपण स्थलों की जियो टैगिंग भी होगी।

ये भी पढ़ें..NDA में शामिल होने के बाद पहली बार CM योगी से…

वहीं मंडलों में वन विभाग की तरफ से 12.60 करोड़ व अन्य विभाग मिलकर लगभग 22.40 करोड़ पौधे लगाएंगे। योगी सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर जगह वृक्षारोपण किया जाए, ताकि पूरा प्रदेश हरा-भरा हो जाए. वन भूमि, ग्राम पंचायत और सामुदायिक भूमि, एक्सप्रेसवे और नहरों के आसपास, विकास प्राधिकरण औद्योगिक परिसर की भूमि, रक्षा-रेलवे की भूमि, चिकित्सा संस्थान-शैक्षिक संस्थान की भूमि, अन्य राज्य की भूमि, किसानों का सहयोग लेते हुए, उनकी भूमि, नागरिकों की ओर यूपी को दी जानी चाहिए निजी परिसर में पौधारोपण कर हरा-भरा बनाया।

पौधारोपण कार्यक्रम में योगी सरकार के मंत्री शामिल होंगे

योगी सरकार के मंत्री शनिवार को अलग-अलग जिलों में होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज व कौशांबी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रायबरेली व बाराबंकी, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व वन-पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना बिजनौर व मुजफ्फरनगर, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या व अमेठी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ और गोरखपुर, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य झांसी और जालौन, वन-पर्यावरण राज्य मंत्री केपी मलिक सहारनपुर में पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा अन्य मंत्री भी अलग-अलग जिलों में पौधरोपण करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)