25 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार, ढाका जाने के फिराक में थे तस्कर

54

कोलकाता: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने मंगलवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर तीन बांग्लादेशी नागरिकों को 25 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया। तीनों सुबह 5:45 बजे ढाका जाने वाली फ्लाइट में सवार होने की तैयारी कर रहे थे।

एयरपोर्ट से सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान सफीकुल इस्लाम, मोहम्मद नसीरुद्दीन और फिरोज आलम के रूप में हुई है। तीनों की बोर्डिंग हो चुकी थी, लेकिन उन्होंने बार-बार मोबाइल बचाने की कोशिश की, जिसके बाद अधिकारियों को शक हुआ।

यह भी पढ़ें-Pulwama Attack: आज ही दिन आतंकियों ने दी थी सबसे बड़ी चोट, 12 दिन…

सूत्रों के मुताबिक जब मोबाइल फोन से उसका कवर हटाया गया तो उसके साथियों के पास से 65 हजार अमेरिकी डॉलर और 19 हजार कनाडाई डॉलर बरामद किए गए। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 24 लाख 60 हजार रुपए है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)