प्रदेश बिहार Featured

किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए दिए जा रहे 26 प्रकार के यंत्र, 80 प्रतिशत मिलेगा अनुदान

HS (33)

 

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले में कृषि विभाग द्वारा किसानों को लघु उद्योग से जोड़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। किसानों को राइस मिल, दाल मिल, ऑइल मिल, रबर मिल आदि स्थापित करने हेतु कृषि विभाग द्वारा अनुदान दिलाया जायेगा। किसानों को स्वावलंबी बनाने हेतु कुल 26 प्रकार के यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे है जिसमें अधिकतम 80 प्रतिशत तक अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।

जानकारी देते हुए सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण मुरारी कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा मिशन और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को विभिन्न तरह के यंत्रों और उपकरणों पर अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कृषि उपकरण सहित दाल मिल, राइस मिल के स्थापित करने पर इबीसी और एससी-एसटी कोटे के लोगों को 80 प्रतिशत का अनुदान विभाग की ओर से जारी किया जायेगा। सामन्य वर्ग से आने वाले किसानों को पचास प्रतिशत का अनुदान कृषि विभाग की ओर से दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें-फतेहपुर: तालाब में मिले दो बहनों के शव, आंख फोड़ कर गैंगरेप व हत्या की आशंका

इस सबंध में जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने बताया कि किसानों को 26 प्रकार के यंत्र अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे है। किसानों के दिए जा रहे इस लाभ को प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कृषि विभाग द्वारा आवेदन स्वीकृत उपरान्त किसान नामित कृषि यंत्र विक्रेता के यहां से अनुदान पर यंत्र ले सकेंगे। उन्होंने कहा किसानों के लिए ये एक बहुत बेहतर अवसर है। किसान इस तरह के लाभ लेकर अपने आर्थिक स्थिति को बहुत अच्छा कर सकते है। उन्होंने कहा किसान इसमें जल्द से जल्द आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तारीख 31 नवम्बर है।