Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशसूबे में 25 लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त सोलर पैनल

सूबे में 25 लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त सोलर पैनल

UP Free Solar Panels: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त सोलर बिजली योजना का सबसे अधिक लाभ उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं को मिलेगा। इस योजना के तहत सूबे के 25 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। योजना के तहत केंद्र सरकार ने एक करोड़ घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की छतों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य तय किया है। इसमें 25 प्रतिशत हिस्सेदारी यूपी को मिली है।

केंद्र सरकार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर 75 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। सोलर पैनल लगवाने वाले प्रत्येक उपभोक्ता को हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ ही पैनल लगाने में केंद्र व प्रदेश सरकार की सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा। हालांकि, सब्सिडी का लाभ सिर्फ घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा। यूपीनेडा की ओर से केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी बिजली वितरण कम्पनियों को लक्ष्य वितरित कर दिया है।

यूपीनेडा ने इसके लिए सभी सेंटरों पर वेंडर इम्पैनलमेंट की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यूपीनेडा में करीब 501 वेंडर पंजीकृत हैं। योजना के तहत केंद्र सरकार के पोर्टल और इसके लिए बनाए गए ऐप के माध्यम से उपभोक्ता आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के साथ ही उपभोक्ता वेंडर का भी चयन कर सकेंगे। पैनल लग जाने और मीटर से जुड़ जाने की प्रक्रिया के बाद इस योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से उपभोक्ता के खाते में भेज दी जाएगी।

योजना के तहत एक किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर उपभोक्ता को अपने पास से सिर्फ 15 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। एक किलोवाट के सोलर पैनल पर कुल 60 हजार रुपए का खर्च आएगा। इसमें से 30 हजार रुपए केंद्र सरकार और 15 हजार रुपए राज्य सरकार से सब्सिडी के रूप में मिलेंगे। एक किलोवाट और दो किलोवाट के सोलर पैनल पर आने वाली लागत का 75 प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। तीन किलोवाट के सोलर पैनल पर 60 प्रतिशत, चार किलोवाट के सोलर पैनल पर 45 प्रतिशत, पांच किलोवाट के सोलर पैनल पर 36 प्रतिशत सब्सिडी देने की व्यवस्था है। 10 किलोवाट के सोलर पैनल पर कुल 18 प्रतिशत सब्सिडी की व्यवस्था बनाई गई है। जैसे-जैसे किलोवाट बढ़ेगा, वैसे-वैसे सब्सिडी की दर कम होती जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें