Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियापाकिस्तान में मंदिर में तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में 20 संदिग्ध...

पाकिस्तान में मंदिर में तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इस्लामाबादः पाकिस्तान में रहीमयार खान जिले के भोंग गांव में मंदिर में हुए हमले के मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधिकारी असद सरफराज ने मीडिया को बताया कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन सबको गिरफ्तार किया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

इसी बीच इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस कैप्टन जफर इकबाल (रि.) अवन ने रहीमयार खान के जिला पुलिस अधिकारी के साथ घटनास्थल का दौरा किया। अवन ने बताया कि इस मामले में लिप्त दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि मंदिर की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। साथ ही वहां पर सैनिकों की तैनाती कर दी गई है और हिन्दू समुदाय को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः‘बिग बॉस ओटीटी’ में रिद्धिमा पंडित की हुई एंट्री, बोलीं-विनर से…

साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी की भी जवाबदेही तय होगी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के रहीमयार खान में हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी का मामला हाल ही में सामने आया था।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें